राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोलन में स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग, जिला सोलन हि0प्र0 “International Week Of The Deaf” का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग सोलन से श्रीमति सुषमा, (Health Educator) मुख्य अतिथि तथा श्रीमति राधा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की I
इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया तथा श्रीमति सुषमा (Health Educator), श्री कर्मजीत सिंह (Instructor Language) व श्रीमति रेणु (Pharmacist) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई I कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रीटा चौहान द्वारा किया गया I इस भाषण प्रीतियोगिता में कु0 नीतिका ने पहला, कु0 मीनाक्षी ने दूसरा तथा योगेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया I इसके अतिरिक्त गौरव भूषण, पुनीत तथा मनीषा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया I मुख्य अथिति एवम विशेष अतिथि ने उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ को स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की I वर्ग अनुदेशक श्री परेश शर्मा ने अपने समापन भाषण में उपस्थित प्रशिक्षुओं तथा स्टाफ को सभी बदिर लोगों (Deaf People) से सामान्य व्यवहार करने तथा उन्हे समाज में मान सम्मान देने की अपील की I इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं के इलावा स्टाफ उपस्थित रहा I