सोलन, 04 अप्रैल
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी महिला पुलिस थाना के तहत नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है।
नाबालिग लड़की के पिता पिन्टू गांव सिमावा डाकघर भितरी, तहसील सेहदपुर ज़िला गाजीपूर (उत्तर प्रदेश) ने शिकायत में बताया कि लड़की रात को कचरा फैंकने घर से बाहर गई थी, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। पिता का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से बद्दी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। उनके तीन बच्चें है, जिनमें दो लड़के व लड़की है।
पिता ने आरोप लगाया है कि कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।