हरियाणा सरकार फिलहाल पंजाब अंतररातज्यीय बस सेवा शुरू करने से कतरा रही है. हरियाणा सरकार ने राज्यों, यात्रियों के बीच कोविड-19 ट्रांसमिशन के डर से पंजाब में बस सेवा शुरू करने पर रोक लगा दी है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा में बस सेवाएं केवल राज्य के भीतर ही सीमित रहेंगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अभी तक जिलों के भीतर ही बस सेवा शुरू हुई है.
हरियाणा ने बीते दिनों अन्य राज्यों के लिए बस सेवाएं शुरू करने का फैसला किया था. इसके तहत हरियाणा ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड अंतरराज्यीय बसों के संचालन का फैसला किया था. वहीं, हरियाणा में 15 मई से 10 जिलों में परिवहन सेवा शुरू की गई थी. इसके तहत राज्य के 29 अलग-अलग रूटों के लिए बसें चलाई जा रही हैं.