लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हिमाचल में इसी साल पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय के चुनाव होने हैं. इसके लिए हिमाचल निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची जारी की है. इस बीच 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को मौका दिया गया है. अब 1 दिसंबर 2020 तक वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं.
इससे पहले 1 जनवरी 2020 तक 18 साल पूरा करने वाले युवा ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते थे. लेकिन, अब हिमाचल निर्वाचन आयोग (Himachal Election Commission) ने फैसला किया है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान का मौका दिया जाए. सचिव हिमाचल निर्वाचन आयोग सुरजीत राठौर ने इसकी पुष्टि की है. साल 1995 के बाद यह पहला मौका है, जब हिमाचल निर्वाचन आयोग ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह फैसला किया है.