रविवार शाम को कांगड़ा में लॉक डाउन के फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने कुछ देर पहले सरकारी व निजी बसों के संचालन पर भी रोक लगा दी है। मोटी जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की करीब 3500 बसों के 3100 से रूट हैं, जबकि निजी बसों का यह आंकड़ा 4000 के आसपास हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने 31 मार्च मध्य रात्रि तक परिवहन सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को सरकार ने बसों के रूट रूटों में 50 फ़ीसदी कटौती की थी, लेकिन अब 100 फ़ीसदी रूटों को बंद कर दिया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक यूनुस ने पुष्टि करते हुए कहा कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को भी सरकारी व निजी बसों की सेवाएं पहले ही ठप्प थी। सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासन को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। आदेश में पीएसवी के अलावा टैक्सी व मैक्सी कैब इत्यादि के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।