अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अनलॉक-4 देशभर में 30 सितंबर तक लागू रहेगी। इसमें कहा गया है कि राज्य अपनी तरफ से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। राज्यों को केंद्र के नियम ही मानने होंगे। इन गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी 1. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल रहेंगे बंद 2. यात्रियों के घूमने के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईयात्रा रहेगी बंद 3. स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे
मेट्रो रेल सात सितंबर से शुरू की जाएगी 3. कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र स्कूल जा सकेंगे, लेकिन सिर्फ सलाह लेने के लिए 4. ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी 5. राज्य सरकार ऑनलाइन शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल आने की अनुमति दे सकती है