मोहराड़ गांव में उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई जब देर शाम यहां दो मंजिला मकान में आग की लपटें उठती देखी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए भीषण आग पर पानी डालना शुरू किया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, आग से भारी नुक्सान हो चुका था।
गनीमत रही कि आग शाम के समय लगी, जिससे परिवार सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार गांव मोहराड़ में फकीर चंद पुत्र भलटू राम के 8 कमरों वाले 2 मंजिला मकान में शाम को करीब 6 बजे अचानक आग भड़क गई। आग पर स्थानीय ग्रामीणों ने काबू पाया। इस दौरान आग से घर में रखे सामान सहित आनाज, कपड़े व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि आग से करीब 2 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशि प्रदान की गई है।