लाहौल स्पीति: तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बर्फबारी के कारण अवरूद्ध हो गया। जिसकी वजह से सड़क मार्ग पर उदयपुर की तरफ करीब 10 और पांगी की ओर 12 वाहन फंसे गए। जिसमें करीब 30 यात्रियों को बचाव कर सुरक्षित स्थान तिन्दी लाया गया था।
पुलिस चौकी तिन्दी के बचाव दल व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों द्वारा आज समय करीब 05:00 बजे शाम, अवरूद्ध मार्ग को बहाल किया गया व सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पिति मानव वर्मा ने पुष्टि की है।