जिला के जुब्बल निवासी 64 वर्षीय कुलदीप सूद और उनके परिजनों ने समय पर कुलदीप सूद के जीवन को बचाने के लिए आगे आने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
सांस की तकलीफ से ग्रस्त कुलदीप सूद लाॅकडाउन के आरंभ से पंचकुला में फंसे थे। वह कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण ऑक्सीज़न मशीन पर निर्भर हैं। वह पंचकुला के सेक्टर-11 में अपनी पत्नी व बेटी के साथ एक कमरे में रह रहे थे, जहां वह ऑक्सीज़न मशीन के गर्म होने के कारण घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कई रातें बालकनी में बिना सोए गुजारी। उनकी तबीयत को लेकर पूरा परिवार परेशान था और इस संकट के समय में प्रदेश सरकार उनकी सहायता के लिए आगे आई।
चिकित्सा कर्मियों का एक दल पंचकुला में कुलदीप सूद के घर गया तथा न केवल उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की, बल्कि ऑक्सीज़न मशीन उपलब्ध करवाने में भी सहायता की।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार एक निःशुल्क एंबुलेंस का प्रबंध किया गया तथा 20 अप्रैल को कुलदीप सूद तथा उनके परिजनों को पंचकुला से जुब्बल पहुंचाया गया। कुलदीप सूद की बेटी रिशी करोल ने समय पर इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।