कोरोना की बढ़ती रफ्तार अब चिंता में डाल रही है। बहादुरगढ़ में चिंता इसलिए भी ज्यादा है कि यहां पर हजारों आंदोलनकारियों का रोजाना पंजाब से आना-जाना हो रहा है। वहां पर कोरोना संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है। ऐसे में वहां से आने-जाने वाले किसान कोरोना कैरियर न बन जाए। असली दिक्कत तो यह है कि ये आंदोलनकारी न तो कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं और न ही वैक्सीन लगवा रहे हैं। ऐसे में यह तो पता ही नहीं चल पा रहा है कि इनमें से कोई कोरोना संक्रमित है या नहीं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बहुत से संक्रमित ऐसे होते हैं कि जिनमें लक्षण नहीं दिखते। ऐसे में उन्हें बिना टेस्ट यह पता नहीं चल पाता कि वे संक्रमित हैं या नही, लेकिन यदि वे संक्रमित है और कोई लक्षण नहीं तो भले ही वे जल्द ठीक हो जाए, लेकिन वे कोरोना कैरियर जरूर बन जाते हैं। वे इस महामारी को दूसराें तक फैला सकते हैं। यदि समय पर टेस्ट करवा लिया जाए तो कम से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है