राजगढ़ पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पझौता क्षेत्र के गांव धनच-चुखड़िया में 487 अफीम और 11121 भांग पौधे बरामद करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की गई है । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है ।
उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी फटीफटेल के प्रभारी एएसआई जोगराज के नेतृत्व में पुलिस की टीम बुधवार को धनच-चुखड़िया पहूंचकर गोविन्द सिंह के खेत से 487 पौधे अफीम और तीन किलोग्राम अफीम के डोडे के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में भांग के पौधे बरामद किए गए ।
पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच की जा रही है । पुलिस टीम में एचएचसी हरिन्द्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश और बृजमोहन भी शामिल थे ।