पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण–II नगवाईं में पीएचईपी-चरण-II व बीआरओ ने मिलकर ज्ञान साझा करने की श्रृंखला का किया आगाज

पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण–II नगवाईं में पार्बती-II ज्ञान साझा करने की श्रृंखला के अंतर्गत टनल प्रोजेक्ट में कार्यरत के पी पुरुशोथमन, (विशेष सेवा मेडल) मुख्य अभियंता रोहतांग टनल, बॉर्डर रोड संस्थान, ने अपनी टीम के साथ टनल प्रोजेक्ट के निष्पादन के दौरान विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पास पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एल के त्रिपाठी ने पार्बती जल विद्युत परियोजना के बारे में, बोर्डेर रोड संस्थान से आए अतिथियों व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच, विस्तार से समझाया। इस दौरान डुगर जल विद्युत परियोजना के प्रमुख शशीकांत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने वीडियो कोन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस दौरान सभी ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया।