पांच लाख के लेन-देन से जुड़े वायरल ऑडियो मामले में गिरफ्तार पृथ्वी सिंह की पुलिस रिमांड बढ़ाने के दौरान विजिलेंस ने बड़ा खुलासा किया है।
विजिलेंस ने कोर्ट को बताया है कि पृथ्वी ने बतौर घूस पचास हजार रुपये तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके गुप्ता को पहुंचाए थे। हालांकि यह पैसा किस दिन और किस समय पहुंचाया, इसकी जानकारी नहीं दी है।
साथ ही वह पांच लाख के लेनदेन पर भी जानकारी नहीं दे रहा है। पृथ्वी जिस फर्म के लिए काम करता था, उसके मालिक जीएस कोहली से भी कोविड की वजह से पूछताछ नहीं हो सकी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे होम क्वारंटीन रहने के लिए कहा है और कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में पृथ्वी की पुलिस रिमांड और बढ़ाई जाए। कोर्ट ने ब्यूरो की दलील को मानते हुए पृथ्वी को एक दिन और पुलिस रिमांड पर भेज दिया