अर्की 14 मई
पुलिस थाना सायरी के अंतर्गत नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 मई को सायरी की पुलिस टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान एक स्वीफट डिजायर नंबर एच०पी०-14डी-1605 की तलाशी ली गई। इस गाड़ी में 02 व्यक्ति बैठे थे, जिनसे देसी शराब की 12 पेटियां (कुल 144 बोतलें) बरामद की गई। जिसके बारे में गाड़ी में बैठे व्यक्ति कोई भी परमिट व वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके। जिस पर पुलिस थाना सायरी में यह मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों जितेन्द्र पुत्र कली राम गांव बाहवां डाकघर जुबला तहसील अर्की (सोलन) आयु 24 साल और रमेश ठाकुर पुत्र सोम देव ठाकुर गांव बाहरा डाकघर ओखरू तहसील अर्की (सोलन) आयु 56 साल को बी०एन०एस०एस० 2023 की धारा 35 (3) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधी रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।