हिमाचल में मंगलवार को कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में सभी जमातियों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव ऊना के हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार को प्रदेश में 79 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 70 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। वहीं नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। टांडा मेडिकल कॉलेज में 51 नमूनों की जांच की गई। इस तरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है। इनमें 11 जमाती हैं। वहीं, ऊना में कर्फ्यू को पूरी तरह लागू कर दिया गया है। किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी। पॉजिटिव मामले सामने आते ही टास्क फोर्स डीसी कार्यालय ऊना पहुंची। चंबा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।