पथ परिवहन निगम को आदेश के बाद कम से कम दो दिन का समय लगेगा। अफसरों ने इसको लेकर सरकार से भी बात कर ली है।
परिवहन सेवाओं को लेकर बसों में आने-जाने को लेकर भगदड़ न मचे, इसके लिए प्रयोग के तौर पर पहले दिन सीट बुक करने का भी सरकार विचार कर रही है। जानकारी मिली है कि समय मांगने के पीछे अफसरों ने यह तर्क दिया है कि हिमाचल डिपो की बसें प्रदेश के कई जगह खड़ी हैं।
चालकों- परिचालकों को भी संबंधित स्थानों पर पहुंचाया जाना है। बसों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था के लिए अफसरों ने समय लगने की बात कही है। बसों की सफाई, बस स्टैंड के सैनिटाइजेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को सैनिटाइजेशन का प्रबंध करना है। इसके लिए करीब 2 दिन तो निगम प्रबंधन को चाहिए होंगे। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में प्रबंधन और सरकार के बीच पत्राचार भी हो चुका है।