WhatsApp ने अपनी निजता नीति में बदलाव किया है। नई व्हाट्सएप गोपनीयता नीति को स्वीकार करने का उपयोगकर्ता के पास एक महीने का समय है। इसके लिए व्हाट्सएप ने 8 फरवरी, 2021 की तारीख तय की है, लेकिन अगर यह एक्सेप्ट नहीं किया गया तो आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट बंद भी करना पड़ सकता है। दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपनी निजता नीति में कुछ तबदीली की है।
नई गोपनीयता नीति को एक्सेप्ट करने के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजी जा रही है। नई नीति को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी, 2021 तक का समय दिया गया है। ऐसे में अगर आप नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो सकता है। यहां आपको बता दें कि व्हाट्सऐप की अनरशिप फेसबुक के पास है। नई नीति के मुताबिक फेसबुक के पास यूजर्स का ज्यादा डेटा रहेगा।
अभी यूजर्स को भेजी जा रही मैसेज में नई नीति स्वीकार करने के लिए अभी नहीं का ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही ये ऑप्शन भी बचाए जा सकते हैं। ऐसे में साफ है कि अगर यूजर्स ने व्हाट्सएप की पॉलिसी की स्वीकार नहीं की तो फिर आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बंद हो सकता है। गौरतलब हो कि वॉट्सऐप का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ शेयर किया जा रहा था, लेकिन इस बार कंपनी ने साफ कर दिया है कि फेसबुक के साथ व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा रहेगा।