खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर में नागरिक आपूर्ति के थोक बिक्री गोदामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने गोदामों में भंडारण किए गए अनाज, दालें, तेल और चीनी आदि की गुणवत्ता और प्रबन्ध का भी औचक निरीक्षण किया, जिनका नागरिक आपूर्ति की 16 उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण के लिए भंडारण किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को इस जनजातीय क्षेत्र के लोगों को 6 महीने का राशन वितरित करने तथा आपातकालीन उद्देश्य के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।