वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनियाभर में अब तक 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक वायरस से मौत का आंकड़ा उन देशों में ज्यादा है जहां लोगों को बीसीजी का टीका नहीं लगा हुआ है। एक अध्ययन के अनुसार, जिन देशों में लोगों को यह टीका लगा हुआ है वहां कोरोना के कारण मृत्युदर बाकी देशों के मुकाबले 6 गुना कम है। इस सूची में भारत भी शामिल है, जहां आज भी बड़े पैमाने पर नवजातों को बीसीजी का टीका लगाया जाता है।
बेसिलस कैलमेट-ग्यूरिन (BCG) वैक्सीन का अविष्कार लगभग 100 साल पहले किया गया था। यह वैक्सीन ट्यूबरकुलोसिस या टीबी (तपेदिक) के बैक्टीरिया के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रदान करता है। कई रिसर्चों में इस बात की पुष्टि हुई है कि बीसीजी का टीका लगवाने के बाद लोगों के प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार देखा गया है। यही नहीं, इन लोगों ने खुद को कई संक्रमणों से बचाया भी है।