शिमला 05 मार्च । जुन्गा से सटे गांव चिखर में बीते दस दिनों से चल रहे ग्रामीण स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन हुए । जिसमें ड्रीम इलेवन भेखलटी ने फाईनल में एसआर स्पोर्टस चिखर को हराकर ट्राॅफी अपने नाम की । इस प्रतियोगिता का आयोजन युवक मंडल स्मार्ट हब चिखर द्वारा किया गया ।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा विजेता और उप विजेता को पुरस्कार बांटे । इस मौके पर े विजेता टीम ड्रीम इलेवन भेखलटी को आयोजकों द्वारा 1.21 लाख की राशि नकद पुरस्कार व ट्राॅफी तथा उप विजेता टीम चिखर को 71 हजार की नकद राशि व ट्राॅफी प्रदान की गई । मेन आॅफ द सीरिज का खिताब बाॅबी ठाकुर को दिया गया । जिन्हें पुरस्कार के रूप में 32 इंच की एलईडी प्रदान की गई । इसी प्रकार बेस्ट गंेदबाज गोलू, बेस्ट बल्लेबाज अमन हिमालवी और बेस्ट फील्डर ललित को चांदी की चैन से नवाजा गया ।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उनकी प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है । उन्होने चिखर के युचाओं को बधाई देते हुए कहा कि इन युवाओं ने क्रिकेट के लिए खेल मैदान स्वयं निर्मित करके एक मिसाल कायम की है और क्रिकेट खेल में समूचे शिमला व सिरमौर जिला में एक सौ से अधिक ट्राॅफी जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
उन्होने बताया कि मनरेगा के तहत प्रदेश में चालू वित वर्ष के दौरान 1100 सौ करोड़ की राशि व्यय की गई जिससे पंचायतों में विकास की एक नई इबारत लिखी गई है । उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के अधीन 12 प्रकार के कार्यक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं । जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है । मंत्री ने चिखर के क्रिकेट मैदान के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने का ऐलान किया । इसके अतिरिक्त उन्होने युवक मंडल चिखर को 50 हजार रूपये की राशि देने की भी घोषणा की ।
ग्राम पंचायत सतलाई की प्रधान रंजना कमल और उप प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर ने मंत्री अनिरूद्ध सिंह का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं बारे अवगत करवाया । इस मौके पर कसुपंटी कांग्रेस मंडलाध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, स्मार्ट हब युवक मंडल के प्रधान विक्की और सचिव रवि ठाकुर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।