शिमला 16 मई । राजकीय महाविद्यालय चयल कोटी में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से कमाल का कैंप – समर कैम्पेन 2025 पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस अवसर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है कि कॉलेज के विद्यार्थी आगामी 20 मई से 20 जून 2025 के मध्य अपने आस-पड़ोस बच्चों के साथ इस तरह का समर कैंप आयोजित करेगें ।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बच्चों में बुनियादी भाषा और गणित के लक्ष्यों की प्राप्ति की जरूरत को रेखांकित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के सन्दर्भ में एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2024 के आंकड़े यह बताते हैं कि कक्षा पांचवी से आठवी तक के बच्चों के मूलभूत गणित पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। इसलिए संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश में सामुदायिक स्तर पर मई और जून के दौरान आयोजित समर कैंप में 5वीं से 8वीं कक्षाओं के बच्चों के साथ बुनियादी गणित पर ज्यादा फोकस होगा। इस कैंपेन में स्वयंसेवकों द्वारा पाँच सप्ताह तक प्रतिदिन एक से दो घंटे तक अपने आस-पड़ोस के बच्चों के साथ स्थानीय मान, जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी मूलभूत संक्रियाओं पर काम किया जायेगा।
गौर रहे कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एक गैर-सरकारी संस्था है जो 1995 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। वर्तमान में, यह संस्था हिमाचल प्रदेश सहित 23 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्य कर रही है। प्रथम के कार्यक्रम सीधे तौर पर तथा सरकारों एवं अन्य संगठनों के सहयोग के माध्यम से देशभर के बच्चों और युवाओं तक पहुँच रहे हैं। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन इस वर्ष एक राष्ट्रव्यापी अभियान के तौर पर पांच सप्ताह की अवधि का कमाल का कैंप- समर कैम्पेन 2025” आयोजित कर रहा है, जिसका लक्ष्य देशभर में सामुदायिक स्तर पर बच्चों के पढ़ने, लिखने और गणित की मजेदार गतिविधियों के जरिये बुनियादी सीखने के कौशल को मजबूत बनाया जा सके।