राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने औषधीय पौधे तुलसी का पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। कोरोना महामारी के दौरान रोगियों की संख्या अत्यधिक बड़ी, जिसके कारण ऑक्सीजन व औषधीय पौधों के महत्व की आवश्यकता महसूस हुई।
इस संदेश को कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू व डॉक्टर करुणा के साथ सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों में रहकर 2 से 5 तुलसी के पौधे लगाकर सामाजिक जागरूकता के दायित्व का निर्वहन किया।
इस अवसर पर 50 स्वयंसेवकों ने 201 तुलसी के पौधे लगाए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की तथा बरसात के मौसम में अन्य पौधों को लगाने का आह्वान भी किया।










