दिल्ली, 04 जनवरी : बढ़ते कोरोना के मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश की राजधानी की कमान संभाले हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खुद कोरोना की चपेट में आ गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है। राजधानी में कॉमिक रोल के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।
उधर, यह भी जानकारी है कि पिछले 3 दिनों में अरविंद केजरीवाल देहरादून जनसभा लखनऊ जनसभा में शामिल हुए थे। वही 1 जनवरी को वह अमृतसर राम तीर्थ मंदिर पहुंचे थे।