दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज वाराणसी में 19 परिजनाओं का लोकार्पण और 17 का शिलान्यास करेंगे. 9 नवंबर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत वह वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए स्मार्ट काशी की नींव रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बेनियाबाग में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग, खिड़किया घाट का पुनर्विकास, सारनाथ की लाइट एंड साउंड परियोजना के अलावा 105 आंगनबाड़ी केंद्र और 101 आश्रय केंद्र की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.