दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को अर्द्धरात्रि तक चलेगा।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या सात हो गई. मृतकों में बिहार और गुजरात में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल हैं. कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है. इस बीच इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी यात्री ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की गई और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 80 जिलों में लॉकडाउन किया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से रविवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
बिहार में एक व्यक्ति की मौत
पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की रविवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई. इस व्यक्ति का कतर की यात्रा करने का इतिहास है. अस्पताल के अधीक्षक सी एम सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले के निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गुर्दे की बीमारी के कारण शुक्रवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।