प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का व्याख्यान किया
आगामी विधानसभा चुनाव में भा .ज. पा .के लिए समर्थन मांगा।
बीबीएन 24 जुलाई
देवभूमि बीबीएन बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में हमीरपुर कल्याण सभा बद्दी व नालागढ़ द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह निमंत्रण पैलेस बद्दी में संपन्न हुआ जिसमें नवीन शर्मा राज्य समन्वयक कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश सरकार विशेष अतिथि बतौर पहुंचे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के बाद संस्था के सयोंजक अरुण कटोच , शशि सकलानी , राजेश , अंजनी शर्मा, कुलदीप, सुरुचि शर्मा ने शाल हिमाचली टोपी पहनाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नवीन शर्मा ने अपनी संस्कृति बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में परिवार मिलन और आपसी भाईचारा अपनापन देख इस संस्था को बधाई दी। नवीन शर्मा ने कहा कि मुझे जो स्नेह मिला उसके लिए सदैव धन्यवादी रहूंगा। बीबीएन बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में संस्था केवल निस्वार्थ भाव से समाजिक कार्य कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगते हुए कुछ चर्चाओं पर उन्होंने दोहराया कि वे
बद्दी हमीरपुर सहित हिमाचल के लिए नए नहीं हैं।संगठन से निकला हूं।हर व्यक्ति को जो सरकार केंद्र वी राज्य की योजनाएं हैं उन्हें घर घर पहुंचाना उनकी जिम्मेद्दारी है। नवीन शर्मा ने परिव्वर मिलन समारोह में शिरकत कर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जय राम सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश कौशल विकास निगम की स्थापना के बाद से निगम ने प्रदेश में पिछतर हजार करोड़ के बजट से 65 हजार प्रशिकासुओं में से 50 फीसदी 37000 को 28 महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। निगम ने कुल्लू में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित,महिलाओं को मशरूम उत्पादन करा, सीपेट की ट्रेनिंग से स्वरोजगार दिया है।युवा खेल उत्सव,रोजगार मेलो के माध्यम से लोगो की आर्थिकी सुदृढ़ की है। उन्होंने ऐलान किया कि 15 अगस्त के बाद हमीरपुर में बड़ा रोजगार मेला होगा।उन्होंने दोहराया की हमीरपुर में आठ करोड़ रुपए के बजट से एंप्लॉयमट एक्सचेंज सहित आई टी आइस में कैरियर सेंटर बना दिए गए हैं।प्रदेश सरकार ने बस किराए में पचास फीसदी छूट देकर महिलाओं हेतू सराहनीय कार्य किया है।नवीन शर्मा ने आशा जताई कि हमीरपुर का नाम जैसे शिक्षा क्षेत्र में अव्वल रहा हैं , वैसे हम विशवास रखते हैं हम बद्दी व नालागढ़ क्षेत्र में इस संस्था द्वारा सबका साथ सबका विश्वास सबका साथ निति के ऊपर हमीरपुर की अलग पहचान इस क्षेत्र में देंगे। समारोह में संस्था कार्यकर्ता विनोद शर्मा , कुलदीप कटोच ,कुलवीर ,किरण कुमारी ,कविता गौतम, शीतल कुमार संस्था के सभी कार्यकर्ता का सहयोग और सारे हमीरपुर संस्था सदस्यों में खूब उत्साह देखने को मिला। सभी लोगों ने पहाड़ी धाम खाने में अपने अपने परिवार के साथ आनंद लिया। सुरुचि शर्मा प्रदेश प्रभारी एवं कोर कमेटी सदस्य मोदी फॉर पीएम संस्था एवं सयोंजक अरुण कटोच व् शशि सकलानी हमीरपुर कल्याण सभा बद्दी व नालागढ़ ने कहा कि हमीरपुर कल्याण सभा बद्दी व नालागढ़ द्वारा हमेशा समाजिक कार्य और कोविड के समय हमेशा सबसे आगे कार्य करती किया है और आगे कार्य करती रहेगी । संस्था सयोंजक अरुण कटोच समारोह को सफल बनाने के लिए अंजनी शर्मा शशि सकलानी , राजेश व् सभी कार्यकर्तों का धन्यवाद जताया। कटोच ,कुलवीर ,किरण कुमारी ,सपना, नवनीत शर्मा , हरीश ,विकास , इंद्र , विशाल कुमार , अशोक कुमार,स्वस्तिक, वरुण राणा, प्रेम सकलानी, गुलशन संधू, संदीप शर्मा,विनोद धवन,रावत,शमशेर,मनोहर,कपिल ,शांति स्वरूप, सुधांशु एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।