जिला कांगड़ा के डाडासिबा के तहत बढाल गांव में एक साधु पर जानलेवा हमला हुआ है। मन्दिर के पास कुटिया बनाकर रह रहे एक बुजुर्ग साधु पर तीन शरारती तत्वों ने जानलेवा हमला बोलकर उसे लहुलुहान कर दिया।
साधू के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म हुए हैं। खून से लतपथ हुए साधू को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डाडासिबा लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साधु ने बताया कि वह कुटिया के बाहर बैठा था, तो इतने में क्षेत्र के तीन लोग यहां शराब के नशे में धुत होकर पहले गालियां निकालते रहे। बाद में उन्होंने लात-घुस्सों और पत्थरो से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।