सुभाष चंदेल
बुधवार देर रात पुलिस चौकी नैना देवी के अंतर्गत गलुआ के आगे मोड़ पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल है।
जनकारी के मुताबिक पुलिस चौकी नेना देवी में सूचना मिली थी कि नैना देवी के समीप कार खाई से नीचे गिर गए है। जिस पर चौकी प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर गए। मौके पर पाया गया की कार सड़क से 500 मीटर नीचे गिरी है। इस कार में तीन लोग सवार थे ।हादसे में एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य जो घायल थे, उन्हे CHC घवांडल उपचार के लिए पहुँचाया गया।
मृतक की पहचान भाग सिंह (55) निवासी गांव स्वाना डाकघर नकराना तहसील श्री नैनादेवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जबकि ड्राईवर होशियार सिंह(30) व सागर चन्द (44) घायल है। ये दोनो भी नैना देवी के रहने वाले हैं।