उपायुक्त, राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला कांगड़ा की 814 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 17 जनवरी को 276 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।