विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को डिग्री कॉलेज राजगढ़ की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों द्वारा अपने अपने घरों के आसपास पौध रोपण किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई ।
एनएसएस प्रभारी डॉ0 जगदीप ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद है जिस कारण एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा अपने घर के आसपास पौधरोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
उन्होने बताया कि पर्यावरण का सरंक्षण करना हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है । पर्यावरण के सरंक्षण से ही मानव जीवन सुरक्षित है । उन्होने बताया कि वनीकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्यवं सेवियों द्वारा हर वर्ष कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया जाता है और पौधों के रखरखाव का कार्य भी विद्यार्थियों द्वारा किया ही किया जाता है ।