राजधानी के छोटे शिमला के एरा होम इलाके में चार मंजिला भवन भरभराकर गिर गया है। भवन में फ्लैट बनाकर लोगों को बेचे गए थे। घटना आज़ सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त भवन में कोई मौजूद नहीं था। भवन के धराशायी होने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े 10 बजे के करीब जोर से भवन गिरने की जोर से आवाज आई और क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का जायजा लिया। इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से जमीन धंसने के कारण भवन ध्वस्त हुआ है। शिमला में कल शाम मूसलाधार बारिश हुई थी।