कुल्लू जिला के प्रवेश द्वारा भुंतर में एक दुकानदार ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। दुकानदार मंडी जिला की औट तहसील के ज्वालापुर क्षेत्र के भटवाड़ी का रहने वाला था।
इस संबंध में जानकारी देते हुये कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर बाजार में कपड़े की दुकान करने वाले दुकानदार हितेश कुमार शर्मा ने पिछली रात को अपने कमरे मेें पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वह भुंतर के पास शुरढ़ में रहता था।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने वाले दुकानदार हितेश कुमार शर्मा बैंक व किसी अन्य व्यक्ति से लोन ले रखा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण दुकान लंबे समय तक बंद रहने से वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था। संभवतः उसने इसी कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके भाई को सौंप दिया है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इसके अलावा जिला के गाहर क्षेत्र की एक 19 वर्षीय विवाहित महिला ने भी आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
लेकिन उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं था। महिला का पति काम के सिलसिले में मनाली गया हुआ था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।