हिमाचल प्रदेश का मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) बर्फबारी के बाद सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि दारचा शिंकुला मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है ।
अगर बात करें पांगी किलाड़ राजमार्ग की तो वह भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद।काजा सड़क-505 ग्राफू से काजा बंद तथा समदो से लोसर 4*4 वाहनों के लिए खुला है।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन मनाली सहित लाहौल स्पीति और पांगी मैं भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते मार्ग अभी तक अवरुद्ध है। प्रशासन अलर्ट जारी किया है कि जब तक मार्ग साफ नहीं होते तब तक यात्रा ना करें।