प्राचीन एवं ऐतिहासिक गांव मलाणा में एक पर्यटक फिसल गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक मलाणा क्षेत्र में घूमने गया था और इस दौरान उसका पांव फिसल गया है, जिससे वह गिर गया है। इस कारण उसकी मौत हो गई है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी की एक पर्यटक मलाणा क्षेत्र में गिर गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पर्यटक के शव को ढांग से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृत पर्यटक की पहचान 23 वर्षीय यश गौड़ पुत्र अरुण कुमार गौड़ निवासी ब्लॉक कर्मपुरा नई दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।