भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने केंद्र के 30 लाख सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है। 30 लाख सरकार के कर्मचारियों के खाते में 3,737 को रुपए के बोनस का भुगतान तुरंत होगा शुरू होगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने बताया कि यह राशि सीधे सरकारी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। कुल मिलाकर 30 लाख कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी राहत है क्योंकि कोरोना संकट में वैसे भी हर कोई परेशानियों से गुजर रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों के लिए यह दिवाली का एक बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा।










