अर्की, 28 February
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रकाश के रहस्य सुलझाने वाले महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन को याद किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर अनीता विज्ञान स्नातक ने महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सर सी वी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तिरुचिल्लापल्ली तमिलनाडु में हुआ था।
वह बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे और उनकी विज्ञान में बहुत रुचि थी। वह अपने भाई बहनों के साथ खेल खेल में विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग करते थे ।11 साल की उम्र में ही उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास कर ली और 13 साल की उम्र में स्कॉलरशिप लेकर 12वीं की कक्षा पास की । कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र थे ।पिता के कहने पर सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया लेकिन विज्ञान में रुचि होने के साथ उन्होंने विज्ञान का साथ नहीं छोड़ा। 1960 में वह कोलकाता चले गए और वहां सहायक महालेखाकार की ड्यूटी की लेकिन खाली समय में अपनी प्रयोगशाला में जाकर विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रयोग करते थे ।
1917 में उन्हें कोलकाता विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला । उन्होंने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की जिसके परिणाम 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इनकी इस खोज की याद में ही हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि सर सी वी रमन एक महान वैज्ञानिक थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया और साबित कर दिया कि अगर इंसान के इरादे मजबूत हो तो दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती ।अतः हमें उनके जीवन से मार्गदर्शन लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल,नरेंद्र कपिला ,अमर सिंह वर्मा ,नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार ,जेपी मिश्रा ,राजेश शर्मा, नीरज ,नीलम शुक्ला ,सुमन बट्टू, संतोष कुमारी, अनीता कौंडल, रेणुका, रंजना ठाकुर ,मदन लाल शर्मा ,मुकेश कुमार ,कुलवंत ठाकुर ,सुदेश कुमारी, सुमन लता, वीना कुमारी ,डॉ अनीता, रेखा ,जागृति कपिल ,मंजू ,किरण बाला, विजय कुमार, अंजना ,संतोष शर्मा, जितेंद्र चंदेल ,हेमंत कुमार ,व विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।