लुधियाना के फिरोजपुर रोड इलाके से बीएसएनएल की अंडरग्राउंड बिछी तारें चोरी कर रहे गिरोह के 10 सदस्यों को थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बीएसएनएल की केबल, हथोड़ा तथा बोलेरो गाड़ी बरामद की गई। उनके एक साथी की पुलिस काे तलाश है। आरोपितों पर केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआइ जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान ईस्ट दिल्ली के नरबगोना निवासी संजीत वरमन, गांव बिलासपुर निवासी गजिंदर महांतो, दिल्ली के खजूरी निवासी मोहम्मद अनवर, मोहम्मद इस्तेखार, नदीम मोहम्मद, मोहम्मद हनान, बिहार के अररिया निवासी मोहम्मद खालिद, पप्पू, बंगाल के गांव शारदा नंद अलीपुर द्वार निवासी अजीत वरमन तथा दिल्ली के संगम विहार निवासी तोहित कुमार के रूप में हुई। जबकि दिल्ली के नेहरू पैलेस के कालका जी निवासी इकबाल कबाड़ी को पकड़ना अभी बाकी है।