रोहतक/पलवल। 21 जून, 2025
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कुलगीत लेखक, प्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार मंगला ‘पार्थ’ के नवीनतम काव्य संग्रह ‘कविता वाटिका’ का विमोचन दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स, रोहतक के कुलपति तथा हरियाणा की पूर्व खट्टर सरकार में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे डॉ. अमित आर्य के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर डॉ. मंगला ने श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर कुलपति डॉ. अमित आर्य का स्वागत किया और अपनी पुस्तक के विषय में बताया कि इस काव्य संग्रह की शुरुआत विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, दूधौला, पलवल के लिए रचित उनके कुलगीत से होती है। उन्होंने कहा कि इस संग्रह में सामाजिक सरोकार, जीवन के विविध रंग, हर्ष-विषाद, यथार्थ एवं गहन मानवीय संवेदनाओं को एक उपवन की तरह सृजित किया गया है।
कार्यक्रम में डॉ. मंगला ने अपनी अन्य कृतियों ‘अतीत के गहने’, ‘कम्युनिकेशन, मीडिएशन एंड रिजोल्यूशन’ तथा ‘राइटिंग स्किल्स एंड आर्ट ऑफ रिटोरिक’ भी कुलपति महोदय को भेंट कीं। इस अवसर पर डॉ. अमित आर्य ने डॉ. मंगला को शानदार लेखन के लिए बधाई दी और कहा कि वे उनकी रचनाशीलता से भली-भांति परिचित हैं, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी प्रिय है।
विमोचन समारोह में सहकार भारती के प्रान्त मंत्री मोहित पाठक, संतोष शर्मा, संजय, अधिवक्ता मनोज, देववृत, आनंद, रामबीर, एसोसिएट प्रोफेसर बेनुल ‘बेपरवाह’ सहित अन्य गणमान्य शिक्षाविद, पत्रकार एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे। सभी ने डॉ. मंगला को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।