घनश्याम शर्मा, मनाली
पर्यटन नगरी मनाली की दुकानें अब वीरवार से शाम पांच बजे तक ही खुली रहेगी। हालांकि ढाबे, रेस्तरां, मिठाई व दवाई की दुकानें प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक खुली रहेगी लेकिन अन्य दुकानें शाम पांच बजे तक ही खुली रहेगी। व्यापार मण्डल मनाली में अपने सभी दुकानदारों के साथ चर्चा कर सहमति से यह निर्णय लिया है। व्यापार मण्डल की माने तो पर्यटक न आने से उनका कारोबार बहुत धीमा है। जब तक पर्यटक नही आते तब तक दुकानें पांच बजे तक ही खुली रहेगी। पर्यटक आने की सूरत में समय सारिणी में फेरबदल किया जाएगा।
व्यापार मण्डल के प्रधान अमर सिंह ने बताया कि मिठाई, दवाई, रेस्तरां व ढाबों को छोड़कर शेष सभी दुकानें वीरवार से शाम पांच तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मण्डल के सभी सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मनाली का कारोबार पर्यटन पर ही निर्भर है। पर्यटक लाने पर ही दुकानदारों का काम गति पकड़ेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटक आने के बाद व्यपार मण्डल समय सारणी में बदलाव करेगा।