सरकार कड़ा फैसला लेकर गलवान घाटी में चीन द्वारा हथियाई ज़मीन को तुरंत वापिस ले यह बात अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हि प्र महामंत्री राजीव राणा ने सरकार से माँग करते हुए भोरंज में आयोजित कार्यक्रम में कही ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भोरंज में 20 सैनिकों की शाहदत के रूप में *शहीदों को सलाम दिवस* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रह कर मनाया, गलवान घाटी में 20 शहीदों के सम्मान में भोरंज के शहीद अंकुश ठाकुर को भी श्रद्धांजलि दी, राजीव राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 56″ का सीना चीन के सामने दिखाने का समय था।
किन्तु मोदी सरकार कोई कड़े फैसले नहीं ले रही है, राजीव राणा ने कहा आज भारतीय सेना के पराक्रम के कारण ही हम देश में सुरक्षित सांस ले रहे हैं, कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लाल मेहर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रवि बन्याल, वीना देवी अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल, नीरज कुमार युवा इंटक अध्यक्ष, संजय रांगड़ा, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांता पठानिया, बरिष्ठ कांग्रेसी बांकु राम आदि अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।