हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चायल वन्यजीव अभ्यारण्य में पहली बार ब्लैक ईगल देखा गया है। करीब 16 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले चायल वन्यजीव अभ्यारण्य में अभी तक इस जीव को नहीं देखा गया था। वन्यजीव विभाग के अनुसार इस ब्लैक ईगल की चोंच पीले रंग की होती है और यह पेड़ों की केनोपी यानि चोटियों पर रहना पसंद करता है।