हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के तीन मंत्रियो के पद काफी वक्त से खाली चल रहे है।इसके बीच सोशल मीडिया में एक ऐसी अफवाह सामने आई है जिसने पूरे मंत्रिमंडल को हिलाकर रख दिया है। बता दे अफवाह यह फैली है की चार नए मंत्री बनाये गए है और वर्तमान में भी मंत्रियों के पदों में बदलाव किया गया है। यह फेक खबर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आश्चर्य यह है की राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल और नरेंद्र बरागटा को नए मंत्रिमंडल में दिखाया जा रहा है।
शरारती तत्वों ने देखिये क्या हिमाचल मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल किये है। शरारती तत्वों के अनुसार जल्द ही मंत्री राजभवन में लेंगे शपथ और उनकी सूची यह है
महेंद्र ठाकुर – लोकनिर्माण विभाग
वीरेंद्र कंवर – उद्योग एवं लेबर
राजीव सेहजल – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
राकेश पठानिया – खाद्य आपुर्तिओ एवं शहरी विकास मंत्रालय
विक्रम जरयाल – ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पशुपालन
रामलाल मारकंडा – एनिमल हसबैंड्री एवं ट्राइबल एवं सुचना प्रुद्योगिकी
नरेंद्र बरागटा – हॉर्टिकल्चर एवं एग्रीकल्चर , फारेस्ट
गोविन्द ठाकुर – जलशक्ति एवं युवा, खेल
सुरेश भरद्वाज – शिक्षा , टेक्नीकल शिक्षा ,
बिक्रम ठाकुर – परिवहन , ऊर्जा
कमलेश कुमारी – सामाजिक न्याय एवं महिला विकास
यह लिस्ट काफ़ी वायरल होरही है जो की बिलकुल fake है। अभी सरकार या उनके आला अधिकारी द्वारा भी कोई ऐसी सूचना नहीं आई है और ना इस पर कोई चर्चा की गई है।
सचिवालय में जब मुख़्यमंत्री द्वारा पूछा गया तो मुख़्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसी केसी भी बात से इंकार किआ है और कहा की यह मामला हाईकमान के पास है। जब भी मंत्री मण्डल में विस्तार होगा तो सबके सामने होगा।