वीरवार को स्वारघाट में बिना मास्क घूम रहे लोगों सहित बिना मास्क वाले वाहन चालकों पर भी पुलिस की खूब कृपा बरसी।इस अभियान में पुलिस थाना स्वारघाट प्रभारी विरोचन नेगी की अगुवाई में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। इस अवसर पर पुलिस ने स्वारघाट बाजार का दौरा भी किया और ठुड्डी पर मास्क लगाकर औपचारिकता निभा रहे लोगों को चेतावनी देने के साथ उन्हें सही ढंग से मास्क लगाने को प्रेरित भी किया।इस अवसर पर पुलिस ने बिना मास्क के 5 चालान काटकर 5 हजार रु बतौर जुर्माना भी वसूल किया गया।