उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. बढ़ते अपराध के बीच अपराधियों की धर-पकड़ का सिलसिला भी जारी है. अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों को पंक्चर कर लूटपाट करता था. एसटीएफ के मुताबिक वह गाड़ी में सवार महिलाओं के साथ रेप की जघन्य वारदात को भी अंजाम देता था.
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा दिनेश उर्फ कमाल कुख्यात बावरिया गैंग का सदस्य बताया जाता है. एसटीएफ नोएडा की टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ निवासी दिनेश को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक दिनेश ने पूछताछ में कबूल किया है कि हाईवे पर लूट और रेप की 100 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. इनमें से कई मामलों में महिलाओं ने रेप का मामला दर्ज नहीं कराया था.










