नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार में एक ज्वैलर ने दुकान में ही जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Autopsy) करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बस स्टैंड के नजदीक ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय राकेश कुमार सपुत्र देवराज वासी भंजाल हर रोज की तरह बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचा। कुछ देर बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
तबीयत खराब होने पर आसपास के दुकानदारों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, परन्तु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। शरीर नीला पड़ चुका था। डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे, एसएचओ चारु शर्मा व चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही आसपास के दुकानदारों के बयान कलमबद्ध किये।
बताया जा रहा कि मृतक ज्वैलर लेन देन को लेकर काफी तनाव में था। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है, जिसमे लाखों रुपये के लेन देन की बात है। वहीं ज्वैलर द्वारा सुसाइड जैसा घातक कदम उठाने से व्यापारी वर्ग में निराशा व्याप्त है। उधर डीएसपी सृष्टि पांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि 174 के कार्रवाई की जा रही है।