कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के बीच अब हिमाचल सरकार ने सख्त कदम उठाया है. सरकार ने हिमाचल में दूसरे राज्य से एंट्री रोक दी है. यदि कोई एंट्री की कोशिश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भेजा जाएगा. इसके लिए सरकार ने हर जिले में क्वारंटीन सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा, सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर भी रोक लगा दी है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भेजा जाएगा.
मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने उपायुक्तों से कहा कि लोगों के एक जिले से दूसरे जिले और बाहरी राज्यों से निर्गमन पर पूर्ण रोक लगाई जाए, इसके अतिरिक्त श्रमिकों और अन्य राज्यों के कर्मियों को भी प्रदेश के बाहर जाने के लिए नहीं कहा जाए और उन्हें शिविरों में ही रखा जाए.पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी ने कहा कि किसी भी अन्य राज्य से लोगों को लेकर आने वाले वाहनों को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोविड-19 वायरस के लिए रविवार को टांडा मेडिकल कालेज में 12 और आईजीएमसी शिमला में 5 सैम्पल लिए गए और सभी 17 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.