हिमाचल प्रदेश की राजधानी सहित प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है।
हालांकि शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है, और अभी हवा के साथ बादल छाए हुए हैं जबकि ऊपरी शिमला शेष दुनिया से कट गई है।
रोहडू, रामपुर, किन्नौर, चौपाल और कुमारसैन के सभी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।
पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा यातायात के लिए बंद हाे गया है। रोहड़ू काे जोड़ने वाला मार्ग भी खड़ापत्थर के पास बंद हाे गया है। जिले के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की सड़कें बंद पड़ी हैं, जिसके चलते इन पर बसें नहीं चल रहीं। वहीं HRTC की बसें रात को जिस रूट पर गई थीं, वे वहीं पर फंसी हुई हैं।
मौसम विज्ञान की मानें तो आगामी 26 जनवरी तक मौसम के बिगड़े रहने के अनुमान है। शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में 25 जनवरी को भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा के अनुमान हैं।