हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के पुलिस थाना अर्की में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि DSP दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविन्द्र शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी तमरेड़ डाकघर पलोग तहसील अर्की ने थाने में दी शिकायत में कहा कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से एक पैंट खरीदी थी, जो उसे पसंद नहीं आई, इसलिए इसने वह पैंट वापस कर दी।
रविन्द्र के अनुसार, जिस दिन उसने पैंट वापस की, उसी शाम शॉपिंग कम्पनी के एजेंट ने फोन करके उसके पैसे वापस करने की बात कही। एजेंट ने इसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। जब उसने वह ऐप डाउनलोड की तो उसके बाद 2 अलग-अलग बैंक खातों से पैसे निकल गए।
एक खाते से 1,19,512 और दूसरे से 24,082 रुपए कट गए। रविन्द्र ने एजेंट के फोन पर दोबारा फोन किया तो उसने उसकी कॉल नहीं उठाई, जिससे पता चलता है कि वह पैसे एजेंट ने हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।