स्थास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को मशोबरा ब्लॉक के मिडल स्कूल ट्रहाई में शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलो के कर्मचारियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 106 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई गई । बीएमओ मशोबरा डॉ0 राकेश प्रताप इस दौरान मौके पर स्वयं मौजूद रहे ।
उन्होने बताया कि समूचे चिकित्सा ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रगति पर है और लोगों में वैक्सीन लगाने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है । 74 वर्षीय बालाराम ने कोरोना वैक्सीन लगाकर लोगों को इस महामारी से बचने बारे प्रेरणा दी गई । इस मौके पर डॉ0 आदित्य, बीपीएम प्रीती , वैक्सीनेटर भुवनेश्वर, आशावर्कर बेला वर्मा व सुमन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री शर्मा तथा राकेश मौजूद रहे ।