हिमाचल वूमन हॉकी टीम के लिए शनिवार को इंदिरा मैदान ऊना के हॉकी टर्फ पर ट्रायल का आयोजन किया गया। सीनियर व जूनियर टीम के लिए आयोजित ट्रायल में प्रदेशभर की 115 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सीनियर टीम के लिए 45 व जूनियर टीम के लिए 70 खिलाड़ी शामिल रहे। चयनकर्ताओं में हॉकी कोच प्रोमिला शर्मा, अजीत ठाकुर, सुमन लत्ता, आशीष सेन, अनिल खड़वाल व राज कुमार शामिल रहे।
दिन भर चले ट्रायल में जूनियर व सीनियर टीम के लिए 25-25 खिलाड़ियों का चयन किया गया। हॉकी कोच प्रोमिला शर्मा ने बताया कि ट्रायल के चयनित खिलाड़ियों का कैंप ऊना में ही लगेगा।
उन्होंने कहा कि जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 से 30 अक्तूबर तक झारखंड व सीनियर टीम की प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के झांसी में 21 से 31 अक्तूबर में होगी।